November 2022
Blue Tea: फूलों से बनी नीली चाय जरूर ट्राई करें, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी है फायदेमंद
Blue Tea Health Benefits

हाइलाइट्स

अपराजिता के फूलों से तैयार की जाती है ब्लू टी

माइग्रेन के लिए फायदेमंद

साउथईस्ट एशियन देशों में सदियों से है बटरफ्लाई पी टी का प्रचलन

नींबू का रस मिला देने से इस ब्लू ड्रिंक का पीएच बदल जाता है


Blue Tea Health Benefits: दोस्तों पानी के बाद जिस पेय पदार्थ का सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है वो चाय है। चाय पीने का चलन केवल भारत में ही नहीं सभी देशों में है। आपने कई तरह की प्रचलित चाय के बारे में सुना होगा और उन्हें पीया भी होगा जैसे की हर्बल, ग्रीन टी, ब्लैक टी, रेड टी आदि लेकिन, क्या आपने कभी नीली चाय के बारे में सुना है, पी है या कभी आपने देखी है आपने? 

दोस्तों बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें इस चाय के बारे में जानकारी हो या इसे कभी देखा हो। दरअसल नीली चाय यानी ब्‍लू टी (Blue tea) पीने का चलन पिछले कुछ सालों से काफी पॉपुलर हो रहा है। यह चाय दिखने में इतनी खूबसूरत है कि हर किसी को एक बार इसकी चुस्‍की लेने का मन कर ही जाता है। ये नीली चाय असल में ब्लू बटरफ्लाई (Blue Butterfly) यानी अपराजिता के नीले फूलों से बनती है, इसलिए इसका रंग नीला होता है। कई लोग इस फूल को शंखपुष्पी और बटरफ्लाई पी टी (Butterfly pea tea) के नाम से भी जानते हैं।

अपराजिता के फूल औषधिय रूप में प्रयोग होते हैं। प्राकृतिक चीजों से तैयार होने वाली इस चाय में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टिरियल और एंटी सेप्टिक के साथ दर्द खींचने के गुण भी होते हैं और यही कारण है कि ये चाय बेहद लाभकारी होती है। ये वो चाय है जो आपके वेट लॉस (Weight Loss) से लेकर डायबिटीज (Diabetes) और इम्युनिटी (Imunity) तक को बूस्ट करती है।ब्लू टी अपने एंटी-एजिंग के साथ मेटाबॉलिज्म पर भी काम करती है। अपराजिता के फूल से बनी इस चाय को सेहत के लिए अन्य चाय से ज्यादा बेस्ट माना गया है।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस चाय के फायदों और इसका इस्‍तेमाल कैसे करें इन सब बातों के बारे में बतायेंगे। आइये इसके फायदे जानते है -

Shani Ke Sanket: अच्छे दिन आने से पहले शनिदेव देते हैं ये 9 शुभ संकेत, बनने लगेंगे सारे बिगड़े काम

हाइलाइट्स

शनिवार के दिन इन निम्नलिखित संकेतों ना करें अनदेखा

अच्छा समय शुरू होने से पहले शनि देते हैं ये 9 संकेत


Shani Dev Prakop: सूर्य पुत्र शनि को न्याय का देवता कहा जाता है। शनिदेव इकलौते ऐसे देव हैं जो समय आने पर व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का फल अवश्य देते हैं इसीलिए शनि देव को कर्मफल दाता भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इंसान को हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए क्योंकि अगर शनिदेव नाराज हो जाए तो राजा से रंक बनने में ज्यादा देर नहीं लगती है। इसीलिए शनिदेव की नाराजगी से सभी लोग भयभीत रहते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में कुछ संकेत बताए गए हैं, जिसके द्वारा आप ये जान सकते हैं कि शनिदेव आप पर प्रसन्न हैं या नहीं। अगर आपको शनिवार की सुबह कुछ खास चीजें दिख जाएं तो समझ जाइये कि शनिदेव आप पर मेहरबान हैं और जल्द ही आपकी सभी परेशानियों का अंत होने वाला है।


आइए जानते हैं कि वे 9 संकेत कौन से हैं-

कौआ

इन संकेत से जाने आपसे शनिदेव हैं प्रसन्न

शनिवार के दिन घर के बाहर या घर के आंगन में पानी पीता हुआ कौआ दिखना शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि शनिदेव आप पर प्रसन्न हैं और जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। लेकिन अगर शनिवार के दिन कोई कौवा आपके सिर पर चोंच मारता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। इससे यह संकेत मिलता है कि शनिदेव आपसे नाराज हैं।

काली गाय

Shani Ke Sanket

शनिवार के दिन अगर आप किसी जरूरी कार्य से जा रहे हैं और रास्ते में आपको काली गाय का दर्शन हो जाए तो समझ लें  कि वह कार्य आपका अवश्य पूर्ण होगा। कहा जाता है कि शनिवार के दिन काली गाय की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इसके साथ यदि हो सके तो इस दिन काली गाय का दान भी करें। ऐसा कहा जाता है कि शनिवार को द्वार पर काली गाय के आने से आपके जीवन से समस्त कष्ट दूर हो जाएंगे।


सफाई कर्मी या झाड़ू लगाता इंसान का दिखना

इन संकेत से जाने आपसे शनिदेव हैं प्रसन्न

शनिवार की सुबह यदि आपको सफाई कर्मचारी या कोई झाड़ू लगाता इंसान दिखाई देता है तो यह शुभ संकेत माना जाता है। अगर आपके घर में कोई भी सफाई कर्मी है तो उसे शनिवार के दिन कुछ दान अवश्य करें। इससे धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है।

काला कुत्ता

Shani Ke Sanket

शनिवार के दिन अगर कोई काला कुत्ता शनि मंदिर के सामने दिखाई देता है तो यह भी आपके लिए एक बहुत ही शुभ संकेत है। इस दिन उस काले कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं। ऐसा करने से शनि देवकी कृपा अवश्य प्राप्त होगी।


भिखारी या निर्धन व्यक्ति 

इन संकेत से जाने आपसे शनिदेव हैं प्रसन्न

शनिवार के दिन कोई भिखारी या निर्धन व्यक्ति आपके दरवाजे पर आए, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि शनिदेव आप पर प्रसन्न हैं इसलिए ऐसे लोगों को कभी अपने द्वार से खाली हाथ ना जाने दें।

जूते-चप्पल चोरी हो जाना

Shani Ke Sanket: अच्छे दिन आने से पहले शनिदेव देते हैं ये 9 शुभ संकेत, बनने लगेंगे सारे बिगड़े काम

अगर शनिवार के दिन आपके जूते-चप्पल अचानक चोरी हो जाते हैं, तो समझ लें कि शनिदेव का शुभ प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। अब आपके सारे बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।

घोड़े की नाल

इन संकेत से जाने आपसे शनिदेव हैं प्रसन्न

शनिवार के दिन अगर आपको रास्ते में घोड़े की नाल पड़ी हुई मिल जाए तो उसे अपने घर ले आइए और दरवाजे पर टांग दीजिए। ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाएंगी। इसके साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश नहीं कर पाएगी।

आकस्मिक धन लाभ

Shani Ke Sanket: अच्छे दिन आने से पहले शनिदेव देते हैं ये 9 शुभ संकेत, बनने लगेंगे सारे बिगड़े काम

अचानक से अगर आपका कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण हो जाता है या कहीं से आपको आकस्मिक धन लाभ प्राप्त होता है जिससे आपके ऐश्वर्य- वैभव और मान सम्मान में वृद्धि होती है तो समझ जाइए कि आपके ऊपर शनि देव महाराज की कृपा आरंभ हो चुकी है। आप शनिदेव के मंदिर में जाकर भगवान की पूजा अर्चना करें और उनका आभार प्रकट करें।

पीपल का पेड़

Shani Ke Sanket

शनिवार के दिन यदि आप किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं और रास्ते में आपको पीपल का वृक्ष दिखाई देता है तो समझ जाइए आपका आज का दिन अच्छा गुजरने वाला है। साथ ही कार्यों में सफलता मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है।


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। बाकी अन्य लेखों के लिए www.99advice.com के साथ ऐसे ही जुड़े रहें।

 

 


Tags: Shani dev, Shani dev puja, shani dev upay, Shani Ke Sanket, shani prasannta ke sanket, shani dosh, shani dev kripa, shani upay, shani sade sati, spiritual, astro,  astrology,  vidhi upay, शनिदेव, शनिदेव उपाय, शनि दोष, शनिदेव कृपा, शनि साढ़े साती, शनि ढैय्या, ज्योतिष, एस्ट्रो, एस्ट्रोलॉजी, विधि उपाय




____
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Instagram में आया नया फीचर Creators की हो गयी बल्ले बल्ले

दोस्तों बहुप्रसिद्ध फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस नए फीचर से यूजर अपनी कई पोस्ट को शेड्यूल कर सकेंगे। इससे पहले यूजर्स अपनी पोस्ट को शेड्यूल करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स या अन्य टूल्स का सहारा लेते थे। लेकिन अब यूजर को ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्यों कि अब यूजर सीधा अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेड्यूल कर सकते हैं।

Instagram New Features

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस महीने की शुरूआत में इंस्टाग्राम के हेड एडम मॉसेरी ने नए फीचर की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी। उन्होंने कहा था कि ऐप में यह फीचर पहले ही होना चाहिए था। मगर अब लंबे इंतजार के बाद इसे सोशल ऐप में शामिल किया जा रहा है। एडम मॉसेरी ने कहा था कि नया टूल आने के बाद यूजर्स से इस टूल के बारे में प्रतिक्रिया ली जाएगी, ताकि इससे फीचर को और बेहतर बनाया जा सके।

Instagram

इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से यूजर्स अपनी कई पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं। इस नए फीचर से यूजर्स इमेज, पोस्ट और रील को 75 दिन तक के लिए शेड्यूल कर सकते हैं। लेकिन, अभी फिलहाल के लिए यह फीचर केवल कंटेंट क्रिएटर्स (content creators) और बिजनेस अकाउंट्स यूजर्स (business accounts users) के लिए ही उपलब्ध है। सीधे शब्दों में कहें दोस्तों तो आम यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर सकते। साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि वह आने वाले समय में iOS यूजर्स के लिए भी इस फीचर को रोलआउट करेगी।

Instagram में आया नया फीचर

Instagram में पोस्ट को ऐसे करें शेड्यूल:

1. अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या iPhone में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

2. अब ऐप के top से + icon पर टैप करें और उस इमेज या वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। इसी तरह से आप अपनी प्रोफाइल इमेज पर क्लिक कर रील भी क्रिएट कर सकते हैं।

3. इसके बाद Next पर क्लिक करें और उस filter को select करें जिसे आप अपनी post में शामिल करना चाहते हैं।

4. अब एक बढ़िया सा caption लिखें, लोगों को उसमें tag करें, location को add करें और अपनी पसंद का music डालें।

5. इसके बाद जब आपकी पोस्ट शेयर करने के लिए तैयार हो जाए, तब पेज के bottom से advanced setting option पर tap करें।

6. इसके बाद scroll down करें और Schedule this post टॉगल पर टैप करें।

7. इसके बाद feed पर पोस्ट के live जाने के लिए time and date को set करें।

8. इसके बाद Instagram post flow पर वापस जाएं।

9. अब अंत में Schedule पोस्ट बटन पर click करें।

Instagram में आया नया फीचर Creators की हो गयी बल्ले बल्ले

तो दोस्तों Instagram के नयी फीचर की जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना भूले। अन्य सभी आर्टिकल्स के लिए ऐसे ही जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।




Tags: Instagram, social Media, Creators, can you schedule instagram posts, # for instagram reels, # for instagram story, # on instagram post, about instagram new update, creator studio instagram, features of new instagram update, instagram followers, instagram latest feature, instagram followers apk, instagram launches new features 2022, instagram new functions, instagram new feature, instagram upcoming features, latest instagram update features, what are the new features in instagram, iPhone, Android,





____
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Shweta Tiwari का कातिलाना अंदाज़, पड़ गया हर हसीना पर भारी


Shweta Tiwari Bold Photos: दोस्तों एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। आये दिन इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरती से अपने फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है जिसने एक बार फिर से अपनी कातिलाना अदाओं से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Shweta Tiwari का कातिलाना अंदाज़, फैंस बोले- ‘जवानी तेरी आफत’

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर एक्ट्रेस ने अपने किलर लुक को इस तरह से फ्लॉन्ट किया है की हर तरफ वो अपनी कातिलना अदाओं से जलवा बिखेर रही हैं। 

Shweta Tiwari का कातिलाना अंदाज़ देख फैंस हुए मदहोश, बोले- ‘जवानी तेरी आफत’

इस ड्रेस में श्वेता तिवारी ने अपना टोन्ड फिगर प्लांट कर के साथ हाथ में AD चोकर और ब्रेसलेट भी पहना है।

Shweta Tiwari का कातिलाना अंदाज़, पड़ गया हर हसीना पर भारी

हेयरस्टाइल की बात करें तो श्वेता ने बालों को ओपन रखने के साथ कर्ली किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्मोकी और मिनिमल मेकअप से पूरा किया है।

Shweta Tiwari का कातिलाना अंदाज़


दोस्तों फैंस
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। और साथ ही साथ उनकी कातिलाना और बोल्डनेस के दिन पर दिन दीवाने होते जा रहें है, तभी तो फैंस ने कहा जवानी तेरी आफत

Shweta Tiwari का कातिलाना अंदाज़ देख फैंस हुए मदहोश, बोले- ‘जवानी तेरी आफत’

आपको आज का हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। अन्य सभी आर्टिकल्स के लिए ऐसे ही बने रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।




Tags: Shweta Tiwari, bigg boss shweta tiwari, encyclopedia of shweta tiwari, latest photos of shweta tiwari, instagram shweta tiwari, images of shweta tiwari, facebook shweta tiwari, latest pics of shweta tiwari, palak tiwari and shweta tiwari, photo of shweta tiwari, shweta tiwari fitness routine, pic of shweta tiwari, shweta tiwari aparajita, pictures of shweta tiwari, shweta tiwari diet, shweta tiwari fitness trainer, shweta tiwari gallery, shweta tiwari getty images, shweta tiwari hot facebook, shweta tiwari latest images, shweta tiwari weight loss exercise, shweta tiwari workout routine, shweta tiwari hot insta, shweta tiwari times of india, shweta tiwari weight loss, Bold Photos, Entertainment News, shweta tiwari stylist look 






____
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."