October 2022
Online लिपस्टिक खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा परफेक्ट शेड

दोस्तों आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग हर चीज़ ऑनलाइन मंगवाना पसंद कर रहें है, फिर चाहें वो कपड़ें हो या घर का सामान। लेकिन जब बात ब्यूटी प्रोडक्ट्स की आती है खासतौर से लिपस्टिक की तब कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी हो जाता है।

अक्सर देखा जाता है कि लिपस्टिक खरीदते समय महिलाएं सिर्फ उसके शेड्स पर ही ध्यान देती है जिसकी वजह से बाद में उन्हें समस्या हो जाती है। इसीलिए लिपस्टिक खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे कि आपके होंठ हमेशा स्वस्थ बने हरें और उन पर किसी भी तरह का कोई दुष्प्रभाव ना पड़ें।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ये बताने जा रहें है कि ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते वक़्त आपको किन जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए -

1) वेबसाइट पर दें ध्यान

Online लिपस्टिक खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा परफेक्ट शेड

Google पर 'buy lipstick online' लिखेंगे तो दर्जनभर वेबसाइट्स के ऑप्शन दिखने लग जायेंगे, जिन पर आपको एक से बढ़कर एक डिस्काउंट भी दिखाई देगें। लेकिन आप इसके चक्कर में बिलकुल भी ना पड़ें क्योंकि ऐसे में कई बार आप धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है और नकली सामान आपके हाथ लग जाता है। इसीलिए सबसे पहले आप इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय आपको सही वेबसाइट का चुनाव करना है। आप चाहें तो उन वेबसाइट से ही शॉपिंग करें जिनके बारे में आपको पता हो। इस बात की कोशिश करें आप अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स उसी ब्रांड की वेबसाइट से ही खरीदें।


2) लिपस्टिक या कोड का नाम करें पता

Online लिपस्टिक खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा परफेक्ट शेड

ऑनलाइन जब आप लिपस्टिक खरीदते हैं तो आपको उसके काफी सारे शेड्स दिखेंगे। हर लिपस्टिक के शेड का अलग कोड होता है और यह हर ब्रांड के हिसाब से अलग होता है। तो ऐसे में आपको जिस लिपस्टिक को खरीदना है उसका सही नाम या कोड पता होना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन कलर के शेड को परफेक्टली समझना थोड़ा मुश्किल है, अक्सर ऑनलाइन जो रंग दिखते हैं वह सामने आने के बाद कुछ और होते हैं। इसलिए जब भी ऑनलाइन लिपस्टिक ख़रीदे तो आपको सही कलर का नाम या कोड पता होना चाहिए।

Katirna Kaif New Look: कैटरीना कैफ ने गुलाबी साड़ी पर व्हाइट स्नीकर्स पहन कर दिखाया गजब का स्वैग

हाइलाइट्स:

Katrina Kaif लेटेस्ट लुक

पिंक साड़ी में भिखरें अपने हुस्न के जलवे

चिकनी चमेली बनकर निकलीं घर से

इस अदा से जीत लिया अपने फैंस का दिल


Katrina Kaif Latest Look: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरती और अपने फैशन स्टाइल को लेकर हमेशा खबरों में बनी रहती है। बॉलीवुड में उन्हें फैशन दीवा के नाम से भी जाना जाता है। कैसी भी ड्रेस हो उसे वह बेहद स्टाइल के साथ कैरी करती हैं।

Katirna Kaif New Look: कैटरीना कैफ ने गुलाबी साड़ी पर व्हाइट स्नीकर्स पहन कर दिखाया गजब का स्वैग

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में अपना एक शानदार लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। उनके इस नये लुक पे, उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। इसमें वह गुलाबी साड़ी में नजर रही हैं।

कैटरीना कैफ ने इस बार अपनी आने वाली फिल्म 'फोन भूत' के जबरदस्त प्रमोशन में इंडो-वेस्टर्न लुक को कैरी किया है। इस फिल्म में अभिनेत्री ने भूतनी का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

आगे की स्लाइड्स में देखते है कैटरीना कैफ का नया लुक-

सामने आई इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ एक पिंक कलर की साड़ी और कॉलर वाले ब्लाउज के साथ स्नीकर्स पहने दिखीं। इस गुलाबी साड़ी में वह बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

Katirna Kaif New Look: कैटरीना कैफ ने गुलाबी साड़ी पर व्हाइट स्नीकर्स पहन कर दिखाया गजब का स्वैग

कैटरीना ने गुलाबी साड़ी के साथ अपनी रेशमी जुल्फें को खुला रखा है। तस्वीर में उनकी प्यारी सी स्माइल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

Katirna Kaif New Look: कैटरीना कैफ ने गुलाबी साड़ी पर व्हाइट स्नीकर्स पहन कर दिखाया गजब का स्वैग

अपने इस लुक को और ज्यादा कूल बनाने के लिए कैटरीना कैफ ने शर्ट लुक वाला ब्लाउज पहना है।

Katirna Kaif New Look: कैटरीना कैफ ने गुलाबी साड़ी पर व्हाइट स्नीकर्स पहन कर दिखाया गजब का स्वैग

देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, बनी रहेंगी विष्णुजी की कृपा

मुख्य बातें

· देवउठनी एकादशी पर चार माह बाद योगनिद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु

· कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी कहा जाता है

· देवउठनी एकादशी पर इन उपायों से होगी धन-संपदा में वृद्धि


हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व होता है। शास्त्रों में इस दिन को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। साथ ही इसे देवोत्थान एकादशी, देव प्रभोदिनी एकादशी, देवउठनी ग्यारस जैसे नामों से भी जाना जाता है। पंचांग के अनुसार भगवान विष्णु आषाढ मास की शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी को योग निंद्रा में चले जाते हैं और फिर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु 4 माह की योगनिद्रा से जागृत अवस्था में आते हैं।

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बेहद ही शुभ और पुण्यदायी माना जाता है। यह व्रत भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा आराधना को समर्पित होता है जो भक्तों को विशेष फल प्रदान करता है। इस दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह कराने की भी परंपरा है। ऐसी मान्यता है इस एकादशी पर भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा से जागकर धरती का कार्यभार फिर से संभाल लेते हैं। इसी दिन से सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश क्रिया, उपनयन संस्कार फिर शुरू हो जाते हैं। साथ ही भगवान विष्णु अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। इस वर्ष देवउठनी एकादशी व्रत 23 नवंबर 2023, गुरुवार के दिन रखा जाएगा।

देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, बनी रहेंगी विष्णुजी की कृपा

शास्त्रों में भी इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना और व्रत रखने के साथ ही भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और मनोकामना पूर्ति के कुछ विशेष उपायों को बताया गया है, जिन्हें करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है। आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी के दिन आपको भगवान विष्णु के आशीर्वाद के लिए क्या करना चाहिए।


देवउठनी एकादशी 2023 के दिन करें यह उपाय-

1. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए देवउठनी एकादशी के दिन केसर और दूध से उनका अभिषेक करें। ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, बनी रहेंगी विष्णुजी की कृपा

2. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की धूप-दीप, पुष्प आदि से पूजा करें और पूजा के समय कुछ सिक्के और कौड़ियां अर्पित करे। जब पूजा समाप्त हो जाये, तो उन सिक्कों और कौड़ियों को संभालकर अपनी तिजोरी में या अपने पास सुरक्षित रख ले। ऐसा करने से धन लाभ होता है और पैसों से जुड़ी कई समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

3. शास्त्रों में कहा जाता है कि देव उठनी एकादशी के दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं। इस दिन भगवान विष्णु के मंत्र- ' नमो भगवते वासुदेवाय नमः' का जाप करने से लाभ प्राप्त होने की मान्यता है।

4. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते के साथ सफेद रंग का भोग जरूर अर्पित करें। इस दिन खीर या सफेद रंग का मिष्ठान भगवान को भोग लगाना सबसे उत्तम उपाय है। ऐसा करने से धन वृद्धि होती है।

देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, बनी रहेंगी विष्णुजी की कृपा

5. देवउठनी एकादशी के दिन घर के नजदीक बने मंदिर में भगवान विष्णु को नारियल बादाम अर्पित करें। इससे रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होते हैं और उनका परिणाम भी उत्तम निकलता है।

6. यदि आप कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं तो देवउठनी एकादशी पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और संध्या में पेड़ के नीचे दीपक जलाएं। ऐसा करने से शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिलती है।

7. यदि आप अपने दाम्पत्य संबंधों को सुखमय और मधुर बनाना चाहते हैं, तो इस दिन तुलसी के पौधे में श्रृंगार का सामान चढ़ाकर उसकी पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद सभी सामग्री किसी सुहागिन महिला को भेंट कर देनी चाहिए।

देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, बनी रहेंगी विष्णुजी की कृपा

8. आप अपनी आर्थिक सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए इस दिन तुलसी को भोग के रूप में बताशे अर्पित करें और पौधे के पास घी का एक दीपक जलाएं।

9. यदि आप अपने जीवन में सौभाग्य को बनाये रखने के लिये इस दिन तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं और भगवान श्री विष्णु(शालिग्राम) को एकाक्षी नारियल अर्पित करें।

10. यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है तो इस दिन तुलसी के पौधे की पूजा भी जरूर करें। इस दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के समक्ष घी का दीपक जरूर जलाएं। साथ ही भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें। संभव हो तो गाय के घी का दीपक जलाएं और तुलसी के पौधे को प्रणाम करते हुए अपने अच्छे जीवन के लिये प्रार्थना करें।

देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, बनी रहेंगी विष्णुजी की कृपा

11. अगर आप अपने जीवन को ऊर्जावान बनाये रखना चाहते हैं, तो इस दिन आप तुलसी के पौधे की जड़ के पास एक पीले रंग का कपड़ा रख कर तुलसी जी को मिश्री का भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद बचे हुए प्रसाद को परिवार के सभी लोगों में बांट दें और वहां रखे पीले रंग के कपड़े को अगले दिन ब्राह्मण को दान कर दें।

दोस्तों, देवउठनी एकादशी की आप सभी को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें।। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।

देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, बनी रहेंगी विष्णुजी की कृपा

(Disclaimer:  इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

 




Tags:  date of dev uthani ekadashi 2023, dev uthani ekadashi 2023 upay bataye, dev uthani ekadashi 2023 upay drik panchang, dev uthani ekadashi 2023 upay easy, dev uthani ekadashi 2023 upay for girl, Dev Uthani Ekadashi Importance, Dev Uthani Ekadashi Puja Vidhi, When Is Dev Uthani Ekadashi, dev uthani ekadashi 2023 upay gharelu, dev uthani ekadashi 2022 upay hindi me, dev uthani ekadashi 2023 vivah muhurat, dev uthani ekadashi ke upay, dev uthani ekadashi kyu manate hai, dev uthani ekadashi mahatva, dev uthani ekadashi puja samagri, dev uthani ekadashi puja vidhi, dev uthani ekadashi shubh muhurat, dev uthani ekadashi significance, tulsi vivah dev uthani ekadashi, देव उठनी एकादशी 2023, देव उठनी एकादशी के उपाय, कब है देवउठनी एकादशी, देवउठनी एकादशी पूजा विधि,  देवउठनी एकादशी मुहूर्त, देवउठनी एकादशी कब है, Astrology


 





____ 
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."