Shweta Tiwari सब पर पड़ीं भारी, ब्लैक साड़ी में लगी
गज़ब की क़ातिलाना |
Shweta Tiwari Images: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है। जैसे-जैसे श्वेता तिवारी की उम्र बढ़ रही है वो दिन पर दिन और भी जवां होती जा रही है। हाल ही में हसीना ने अपनी क़ातिलाना अंदाज़ में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिससे एक बार फिर से इंटरनेट का पारा बढ़ गया है और फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
मंद मस्त अदा |
कहते हैं सुंदरता किसी की जागीर नहीं...कुदरत की इस हसीन नेमत का हिस्सेदार कोई भी बन सकता है और कुदरत ने इस नेमत से श्वेता तिवारी को खूब बख्शा है। काली साड़ी मे नागिन सी अदाएं दिखाकर श्वेता तिवारी ने हर किसी का दिल लूट लिया है। उनकी इस सुंदरता पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। यकीन ना हो तो आप उनकी ये तस्वीरें देख लीजिए।
काली साड़ी में श्वेता ने ढाया कहर |
ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर
श्वेता तिवारी ने अपने इस नए फोटोशूट में कहर ढाहती नजर आ रही हैं। ब्लैक शिमरी साड़ी
को स्टाइल से बांधकर श्वेता ने इसके साथ डीप वी नेक शेप ब्लाउज कैरी किया है। इस कातिल
लिबास के साथ उनकी अदा देखने लायक है। उनकी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस को काफी भा रही हैं।
काली नागिन सा ढाया कहर |
अपने इस लुक को श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने कम्प्लीट किया नेक चेन और ईयरिंग से। और उस पर उनकी झुकी नजर ने मानो कहर ही ढा दिया हो। उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। श्वेता तिवारी इतनी फिट है कि कोई नहीं कह सकता वो 42 साल की हो चुकी हैं।
42 की श्वेता का नहीं
कोई जवाब |
साड़ी पहने हुए एक्ट्रेस
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
गजब की बला लग रही हैं। अपने आपको किसी भी उम्र में फिट रखा जा सकता है। ये बात श्वेता
को देखकर अच्छे से समझी जा सकती है। क्योंकि श्वेता समय के साथ और भी फिट होती जा रही
जो की दूसरों के लिए मिसाल से कम नहीं।
दिखाई हॉटनेस, धड़काए दिल |
खैर श्वेता की इन तस्वीरों
ने सोशल मीडिया का पारा तेजी से बढ़ा दिया है। ये कोई पहला मौका नहीं जब इस हसीना ने
अपना बोल्ड अवतार दिखाकर बिजलियाँ गिराई हो। वैसे भी श्वेता तिवारी के लुक्स को देखकर लोग उन्हें हुस्न की मलिका या परी बुलाते
हैं।
सोशल मीडिया का बढ़ा पारा |
हाल ही में, अभिनेत्री श्वेतातिवारी ने एक ओर फोटोशूट में वेस्टर्न ऑउटफिट पहनकर अपनी सुंदर सी तस्वीरें सोशल मीडिया
पर शेयर की है, जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही है। इन तस्वीरों को देख कर आप भी उनके
दीवाने जाएंगे।
फैंस हुए बेताब |
श्वेता तिवारी आज भी इतनी
खूबसूरत हैं कि फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। उनकी तस्वीरें फैंस के दिलों
को बेताब किये रहती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं।
दोस्तों Shweta Tiwari की ये लेटेस्ट फोटोज़
आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताये। बाकी अन्य को लेखों पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे
ही बने रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Tags: Shweta Tiwari black hot saree, Shweta Tiwari viral new
pics, Shweta Tiwari hot photos, Shweta Tiwari latest photos, Shweta Tiwari
stunning looks, shweta tiwari latest photos, Shweta Tiwari, INSTAGRAM,
Shweta Tiwari stylish looks, Bollywood TV Actress, beautiful black saree
snap, latest pics of shweta tiwari,
shweta tiwari latest images, SHWETA TIWARI WESTERN LOOK, SHWETA TIWARI
INSTAGRAM, SHWETA TIWARI IMAGES, SHWETA TIWARI NEWS, SHWETA TIWARI BOLD LOOK,
SHWETA TIWARI BOLD PICS, BOLLYWOOD, ENTERTAINMENT NEWS