Articles by "sawan"
Showing posts with label sawan. Show all posts
Second Sawan Somwar 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर एकादशी का संयोग, किन 4 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

सावन दूसरा सोमवार इन राशियों की चमकेगी किस्मत


Second Sawan Somwar 2025: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना का खास महीना है। यह मास आस्था, भक्ति, और तपस्या का प्रतीक है। कहा जाता है कि सच्चे मन से भोलेनाथ की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। 2025 में सावन का दूसरा सोमवार और कामिका एकादशी एक ही दिन पड़ रहे हैं, यह एक अत्यंत दुर्लभ और शुभ संयोग है। साथ ही इस दिन वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है।

कामिका एकादशी पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और आर्थिक सुख का आगमना होता है। इस दिन का धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बहुत विशेष महत्व है। यह दिन ना केवल शिव भक्तों के लिए बल्कि विष्णु उपासकों के लिए भी अत्यंत फलदायक रहेगा। यह शुभ संयोग में कुछ राशियों को शिव संग माँ लक्ष्मी की असीम कृपा भी प्राप्त होगी। आइये जानते हैं किन 4 राशियों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है....


इन राशियों को होगा फायदा


सिंह राशि

Second Sawan Somwar 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर एकादशी का संयोग, किन 4 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा
इन राशियों की चमकेगी किस्मत


सिंह राशि के लोगों के लिए सावन सोमवार और कामिका एकादशी का दुर्लभ संयोग धन प्राप्ति के रास्ते खोलेगा। यह समय व्यापारियों के लिए काफी लाभकारी होगा। इससे आपको कर्ज मुक्ति भी मिल सकती है। इसके साथ ही परिवार और दोस्तों का सहयोग भी प्राप्त होगा।


धनु राशि

Second Sawan Somwar 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर एकादशी का संयोग, किन 4 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

शुभ संयोग में सावन का दूसरा सोमवार इन राशियों की चमकेगी किस्मत

कामिका एकादशी और दूसरे सावन सोमवार के दिन धनु राशि वालों का मन बहुत प्रसन्न रहेगा। आपके लिए निवेश के तौर ये समय बेहद शुभ है। साथ ही इससे पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा।


मिथुन राशि

Second Sawan Somwar 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर एकादशी का संयोग, किन 4 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

सावन का दूसरा सोमवार इन राशियों की चमकेगी किस्मत

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए देश-विदेश नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। नए कार्य में रुचि बढ़ेगी और आमदनी में वृद्धि होगी। साथ ही माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से लेन-देन का हिसाब चुकता कर पाएंगे।


कर्क राशि

Second Sawan Somwar 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर एकादशी का संयोग, किन 4 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

शुभ संयोग में सावन का दूसरा सोमवार इन राशियों की चमकेगी किस्मत


कर्क राशि वाले के लिए दूसरा सावन सोमवार और कामिका एकादशी के दिन जीवन साथी से रिश्ते बेहतर होंगे। नौकरी में अच्छा काम करने की वजह से आपको पदोन्नति मिल सकती है। ऑफिस में विरोधियों की हार होगी और आपके ऊपर लगे झूठे आरोप समाप्त होंगे।

उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारी यह खास जानकारी जरूर पसंद आई होगी। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें जिससे और लोग भी इस जानकारी का लाभ ले सकें बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)








Tags: Vishnu Ji, Kamika Ekadashi 2025, Sawan Somwar 2025, Lord Shiva, Horoscope, Horoscope 2025, Astrology, कामिका एकादशी 2025, सावन 2025, एकादशी, भगवान शिव, सावन, राशिफल 




 



99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."