नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत सारे लोगों का मैसेज मिला जिसमें लोगों ने सरल उपाय जानने का प्रयास किया और हमको लिखा की कोई ऐसा उपाय बताइए जिससे हम घर बैठे कर पाएं और माता की कृपा प्राप्त कर पाएं | तो दोस्तों आज मैं आपको गोमती चक्र से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहा हूं जिसको करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आपको धन संबंधी कोई समस्या नहीं आती है |आप सभी से गुजारिश है की पोस्ट को पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे और लोग भी इसका लाभ उठा पाए|
देवी लक्ष्मी को गोमती चक्र बहुत भाते हैं। जब भी घर में लक्ष्मी पूजन करें इन्हें साथ में अवश्य रखें। मनचाहे धन की इच्छा पूरी न हो रही हो तो 2 गोमती चक्र लाल कपड़े में बांधकर घर की चौखट पर लटका दें। धन आने के स्त्रोत बनने लगेंगे।

कुशल विद्वान से शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन करवाएं। पूजा में 11 गोमती चक्र रखें तत्पश्चात इन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपने गल्ले या तिजोरी में रख दें। धन से भर जाएगा आपका भंडार।
1 गोमती चक्र का विधि-विधान से पूजन करके उसे अपने पर्स में रख लें। कभी भी आर्थिक कमी से परेशान नहीं होंगे।
गंभीर से गंभीर रोग को दूर भगाने के लिए 7 गोमती चक्र रोगी के ऊपर से वारकर बहते पानी में बहा दें।
____

Post A Comment:
0 comments so far,add yours