हरेक देवता के लिए देव दिवाली पर जलाएं दीपक अलग-अलग, पाएं अद्भुत लाभ
मुख्य
रूप से देव दिवाली
काशी (वाराणसी) में गंगा नदी के तट पर
मनाई जाती है। हर ओर साज-सज्जा की जाती है
और गंगा घाट पर हर ओर
मिट्टी के दिए प्रज्वलित
किए जाते हैं। काशी नगरी में देव दीपावली का अलग ही
उल्लास देखने को मिलता है।
केवल काशी (वाराणसी) ही नहीं, देश-विदेश से लोग यह
त्यौहार मनाने के लिए वाराणसी
पहुंचते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस
दिन देवताओं के निमित्त सही
तरीके से दीपदान किया
जाए तो अद्भुत लाभ
प्राप्त होते हैं।
देव
दिवाली पर देवताओं के
लिए दीपक जलाने की यह है
विधि-
देव दिवाली के दिन भगवान शिव के सामने आटे का पंचमुखी दीया बनाएं और घी का दीया प्रज्ज्वलित कर मध्यरात्रि में नदी या तालाब में छोड़ दें। ऐसी मान्यता है कि इससे जीवन के दुख-दोषों से मुक्ति मिलती है।
देव
दिवाली के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने
के लिए सोलह बत्तियों वाला गाय के घी का
दीपक जलाना लाभप्रद होता है। ऐसा मन जाता है
कि इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।
आटे
का दीपक बना कर चार बत्तियों
का दीपक, हनुमान जी के सामने जलाने
से उनकी प्राप्त होती है। इससे धन वृद्धि के
साथ शत्रु पर विजय पाने
का वरदान मिलता है।
देव
दिवाली पर एक मुखी
आटे का घी का
दीपक माँ दुर्गा की
निमित्त प्रज्ज्वलित करें। ऐसा करने से लंबी आयु
और आयोग्य का वरदान मिलता
है।
कार्तिक
पूर्णिमा पर देवतागण
दिवाली मनाने काशी में आते हैं और गंगा स्नान
कर दीपदान करते हैं। ऐसे में इस दिन धन
में वृद्धि के लिए, सात
मुखी आटे का दीपक बनाकर
दीपदान करें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी
अति प्रसन्न होती है और साधक
की आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है।
दोस्तों
देव दिवाली की आप सभी
को हार्दिक शुभकामनायें। आपको हमारी यह प्रस्तुति कैसी
लगी हमें जरूर बताये। बाकि अन्य सभी आर्टिकल्स के लिए हमेशा
ऐसे ही बने रहें
आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के संग।
Tags: देव दिवाली
2025, dev diwali 2025 in varanasi, dev diwali 2025 drik panchang, date of dev
diwali 2025, banaras dev diwali 2025, Kartik Purnima 2025, Dev Diwali 2025,
Hindu festival, Dev Deepawali 2025, Kartik Purnima 2025, Dev Deepawali Date
2025, Dev Diwali Kab Hai, Dev Diwali Kya Hoti Hai, Dev Diwali Shubh Muhurat,
Dev Diwali Muhurat, Dev Diwali Puja Vidhi, Dev Deepawali, Ganga Snan, देव दीपावली दिनांक
2025, देव दिवाली कब है, देव दिवाली शुभ मुहूर्त, देव दिवाली मुहूर्त, देव दिवाली पूजा विधि, देव दीपावली
Post A Comment:
0 comments so far,add yours