धनतेरस से लेकर दिवाली के शुभ दिनों में लगायें घर में ये पौधे, रहेगा मां लक्ष्मी का स्थायी वास, बरसेगी की मां की कृपा ।

धनतेरस से दिवाली के बीच किसी भी दिन घर में लगा लें ये पौधा, मां लक्ष्मी का सदा रहेगा वास

हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे का विशेष महत्व है। घर में पौधे लगाने से सकारात्मक वातावरण बना रहता है और घर से नकारात्मकता दूर हो जाती है। वास्तु में घर में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया है जिन्हें घर में लगाना बेहद जरूरी और शुभ माना जाता है क्योंकि इन पौधों में मां लक्ष्मी का वास होता है।

धनतेरस से लेकर दिवाली तक के बीच किसी भी दिन घर में इनमें से एक भी पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी का स्थिर वास होता हैऔर माता लक्ष्मी की कृपा पूरे परिवार पर बनी रहती है। घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता बढ़ाने के लिए घर में इन पौधों को अवश्य लगाएं। 

आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में-

कमल का फूल

धनतेरस से दिवाली के बीच किसी भी दिन घर में लगा लें ये पौधा, मां लक्ष्मी का सदा रहेगा वास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है और कमल के पुष्प का संबंध मां लक्ष्मी से जोड़ा जाता है। वास्तु में भी इस पौधे को बेहद शुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कमल के पौधे को घर में लगाया जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। घर में सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है और घर से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती है। कमल के पौधे को घर की उत्तर-पूर्वी, उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना ही उत्तम माना जाता है।

तुलसी का पौधा

धनतेरस से दिवाली के बीच किसी भी दिन घर में लगा लें ये पौधा, मां लक्ष्मी का सदा रहेगा वास

हिंदू धर्म में तुलसी मां का स्थान बहुत पूज्य है। तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है। शास्त्रों में कहते हैं कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है अतः अगर धनतेरस या दिवाली के दिन घर में तुलसी का पौधा लगा लिया जाए तो घर में मां लक्ष्मी का स्थिर वास होता है। ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है और व्यक्ति सुख-सुविधाओं के साथ जीवन बिताता है। वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को घर के दक्षिण भाग में नहीं लगाना चाहिए।

गुड़हल का पौधा

धनतेरस से दिवाली के बीच किसी भी दिन घर में लगा लें ये पौधा, मां लक्ष्मी का सदा रहेगा वास

गुड़हल के पौधे को भी वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है। धनतेरस से लेकर दिवाली के बीच किसी भी दिन अपने घर में गुड़हल का एक पौधा लगाएं। इसे लगाने से आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।

बेल का पेड़

धनतेरस से दिवाली के बीच किसी भी दिन घर में लगा लें ये पौधा, मां लक्ष्मी का सदा रहेगा वास

मान्यता है कि इनशुभ दिनों में घर में बेल का पेड़ लगाने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं और भक्तों के सभी संकट दूर करती हैं। अतः धनतेरस या दिवाली के दिन बेल का पेड़ भी लगाया जा सकता है।

केले का पेड़

धनतेरस से दिवाली के बीच किसी भी दिन घर में लगा लें ये पौधा, मां लक्ष्मी का सदा रहेगा वास

हिंदू धर्म में केले के पेड़ का खास महत्व है। धनतेरस से लेकर दिवाली के शुभ दिनों के बीच आप किसी भी दिन केले का पेड़ लगा सकते हैं। मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं। केले का पेड़ लगाने से श्री हरि के साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर इस पेड़ को धनतेरस या दिवाली के दिन घर में लगा लिया जाए, तो घर पर मां लक्ष्मी के साथ साथ भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहती है इससे आपकी सभी परेशानियों का अंत हो जाएगा।

मनी प्लांट का पौधा

धनतेरस से दिवाली के बीच किसी भी दिन घर में लगा लें ये पौधा, मां लक्ष्मी का सदा रहेगा वास

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के पौधे का खास महत्व है। घर में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक कमी दूर होती है। वास्तु के नियमों के अनुसार, मनी प्लांट को लगाने से ही व्यक्ति को लाभ होता है लेकिन मनी प्लांट के शुभ परिणाम तभी सामने आते हैं, जब उसे सही दिन, सही दिशा में लगाया जाता है। किसी विशेष अवसर पर मनी प्लांट का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

दोस्तों अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। बाकी सभी लेखों के लिए आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ ऐसे ही सदैव बने रहिये।






Tags: dhanteras upay, DHANTERAS 2023, DIWALI 2023, VASTU TIPS FOR DHANTERAS 2023, VASTU TIPS FOR DIWAI 2023, त्योहार 2023, dhanteras plants benefits in hindi, dhanteras plants for home, dhanteras plants ke fayde in hindi, dhanteras vastu tips, dhanteras vastu tips and tricks in hindi, dhanteras vastu tips at home in hindi, dhanteras vastu tips on house in hindi, vastu tips for dhanteras, plants, luky plants, maa lakshmi , diwali 








____ 
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Share To:

Sumegha Bhatnagar

Post A Comment:

0 comments so far,add yours