holi 2020 maa lakshmi k upay money problems totke

Holi 2020: इन उपायों से चमकाएं अपना भाग्य

holi 2020 maa lakshmi k upay money problems totke


होली इस बार 10  मार्च को खेली जाएगी। इससे पहले 9 मार्च  होलिका दहन होगा। होली की रात तो वैसे भी पूजा और ज्योतिष के उपाय करने के लिए बहुत शुभ मानी जाती है। इस दिन आप कुछ उपाय कर अपना भाग्य चमका सकते है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस रात को साधना करने से जल्दी ही शुभ फल मिल जाता है।
अच्छी सेहत के लिए
यदि सेहत बार-बार खराब होती हो तो होलिका दहन के बाद उसकी बची राख यानि भभूत को रोगी के तकिये के नीचे रख दें। इस उपाय को करने से पुरानी से पुरानी बीमारी ठीक हो जाएगी। 
धन बचाने के लिए
यदि पैसों की बचत न हो पा रही हो तो होलिका दहन के दूसरे दिन कि बची राख को किसी लाल रूमाल में बांध लें और उसे अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें. इस टोटके से आपको फायदा मिलेगा. 


2020 Festivals List: जानिए कब मनाये जायेंगे साल 2020 के व्रत एवं त्यौहार
नौकरी व व्यापार की परेशानी
यदि आपको व्यापार व नौकरी में परेशानी आ रही हो तो होलिक दहन के बाद एक जटा वाला नारियल मंदिर या होलिका दहन वाली जगह पर जरूर चढ़ाएं।
बुरी नजर से रक्षा के लिए
होलिका दहन के अगले दिन होलिका की राख से पुरुष तिलक लगाएं और स्त्रियां ये राख अपनी गर्दन पर लगाएं। इस उपाय से सभी प्रकार की बुरी नजर से रक्षा हो सकती है।
धन लाभ के लिए
होली दहन के समय परिवार के सभी सदस्यों को होलिका की तीन या सात परिक्रमा करनी चाहिए। परिक्रमा करते समय होलिका में चना, मटर, गेहूं, अलसी डालना चाहिए। ऐसा करने पर स्वास्थ्य लाभ के साथ ही धन लाभ होने के योग भी बनते हैं।
इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।
Share To:

Abhishek Bhatnagar

I am abhishek bhatnagar having 10 years of experience of blogging and video Marketing . Product Expert in Youtube ,Google Adsense facebook twitter youtube instagram

Post A Comment:

0 comments so far,add yours