Pitru Paksha Sign: पितृपक्ष 29 सितंबर 2023 से आरभं हो रहें है और 14 अक्टूबर को समाप्त होगे। कौन-से संकेत पितरों की मौजूदगी का संकेत देते हैं जाने यहां

Pitru Paksha 2023

मुख्य बिंदु

28 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक रहेगा पितृ पक्ष।

पितृपक्ष के दौरान लोग अपने पूर्वजों का सम्मान करने के लिए विशेष अनुष्ठान करते हैं।

इन चीजों का अचानक दिखना हो सकता है पितरों की उपस्थिति का संकेत।

Pitru Paksha Upay 2023: पितृ पक्ष एक ऐसा समय माना जाता है जो सिर्फ हमारे पूर्वजों को समर्पित होता है। पितृ पक्ष में पूर्वजों के प्रति कृतज्ञ होकर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की जाती है। माना जाता है इस दौरान हमारे पूर्वज मृत्युलोक से धरती पर आते हैं और अपने वंशजों को अपना आशीर्वाद देते हैं। पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म, तर्पण और पिंडदान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान अगर पितरों को प्रसन्न कर लिया जाए तो घर में सुख-शांति और समृद्धि बरकरार रहती है और पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है।

पितृपक्ष को श्राद्ध या महालय पक्ष के रूप में भी जाना जाता है। पितृपक्ष के दौरान अगर आपको अपने आसपास कुछ संकेत मिले या दिखाई देते हैं, तो इसका अर्थ यह हो सकता है कि आपके पितृ आपके आसपास ही मौजूद हैं। तो आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में-


पूर्वज देते हैं ये खास संकेत


पितृपक्ष के दौरान अगर आपके घर में अचानक से काफी सारी लाल चीटियां दिखाई देने लग जाए और आपको उनके आने का कारण नहीं पता चलता तो यह भी पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता है। मान्यता है कि पितृ चीटियों के रूप में परिवार से मिलने के आते हैं। ऐसी स्थिति में आपको चीटियों को आटा डालना चाहिए। इससे पितरों को शांति मिलती है।


➤ पितृ पक्ष में कौए का विशेष महत्व माना है। माना जाता है  कि इन दिनों में पितर कौवों के रूप में धरती पर आते हैं और जल-अन्न ग्रहण करते हैं। पितृ पक्ष के दौरान यदि कौआ आपके घर में आकर भोजन ग्रहण करता है तो इसका अर्थ यह है कि आपके पूर्वज आपके आसपास मौजूद हैं। इसलिए पितृपक्ष में रोजाना कौए के लिए भोजन निकालना चाहिए। ऐसा करने पर पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उनकी कृपा हम पर बनी रहती है।


➤ हिंदू मान्यताओं के अनुसार पीपल पर पितरों का भी वास होता है। यदि आपके घर में अचानक से पीपल का पेड़ उग आए तो यह पितरों के आपके आसपास मौजूद होने का संकेत होता है। ऐसे में आपको पीपल के पौधे को घर से दूर करने के बजाय पीपल पर जल अर्पित करना चाहिए और पितृ दोष से मुक्ति के लिए उपाय करने चाहिए।


➤ पितृपक्ष के दौरान बार-बार काला कुत्ता दिखाई दे तो यह भी पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता है। काला कुत्ता पितरों का संदेशवाहक माना जाता है। पितृपक्ष में काला कुत्ता दिखना शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हैं।


➤ हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पूजनीय माना जाता है। पितृ पक्ष के दौरान अगर घर में लगी तुलसी अचानक से सुखने लगे तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके पूर्वज आपके आसपास ही हैं। तुलसी का सूखना एक आम घटना भी हो सकता है, लेकिन यह इस बात का भी संकेत है कि आपके पूर्वज किसी बात पर आपसे नाराज हैं। तो ऐसे में पितरों की शांति के लिए उपाय करने चाहिए। पितरों के नाम पर पितृ पक्ष के 16 दिनों तक भजन निकालें और उन्हें जल अर्पित करें। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।


यदि आपके साथ भी इनमें से कोई भी घटना घट रही है या आपको उपरोक्त संकेत मिल रहें है तो आपके पूर्वज आपके आसपास ही है और आपको अपनी मौजूदगी का एहसास दिला रहे हैं। इसके साथ ही मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)




Tags: Shradh 2023, Pitru Paksha 2023, Pitru Paksha, Pitru Paksha Start, Pitru paksha 2023 dates, Pitru Paksha Rules, Hindu Rituals, Astrology, Expert tips, Astro tips, Global Content, Trending, 2023 Pitru Paksha, Pitru Paksha Dates, Pitru Paksha Dates 2023, HIndu, श्राद्ध 2023, पितृ पक्ष 2023, पितृ पक्ष, हिंदू, ज्योतिष






99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Share To:

Sumegha Bhatnagar

Post A Comment:

0 comments so far,add yours