Nauvari Saree: गणपति उत्सव महाराष्ट्र में पूरे पारंपरिक तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जाता है। अगर आप नौवारी साड़ी पहनना चाहती हैं तो यहां सीखे तरीका।
![]() |
नौवारी साड़ी कैसे पहनें? आसान स्टेप्स में पाएं पारंपरिक मराठी लुक |
How to Wear Nauvari Saree Follow Step by Step Guide: भारत में त्यौहार काफी हर्ष और उत्साह के साथ बनाया जाता है। लोग अपने घरों की अचे से साज सज्जा के साथ अच्छा खाना पीना, तरह तरह की मिठाइयों के साथ खुद भू बहुत अच्छे से सजते सवांरते है। गणेश चतुर्थी का त्योहार या गणेश उत्सव महाराष्ट्र का प्रमुख और पारंपरिक त्योहार है। इस दिन लोग बप्पा के स्वागत के लिए अपने घर की सजावट करते हैं और तरह-तरह के पकवान पकाते हैं। लोग अपने घरों में दस दिन के लिए बप्पा को लेकर आते हैं और उनकी खूब पूजा-अर्चना करते हैं। इसके साथ ही नए कपडे पहन कर अच्छे से तैयार होते है।
बहुत से लोग बप्पा के स्वागत के लिए खुद को खास तरीके से तैयार करते हैं। लड़कियों को गणेशोत्सव पर नौवारी साड़ी पहनने का बड़ा शौक होता है। नौवारी साड़ी देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, उसे पहनने में उतनी ही मुश्किल होती है। अगर आप भी इस बार बप्पा को अपने घर लेकर आ रही हैं और खास अंदाज में तैयार होना चाहती है तो यहां हम आपको नौवारी साड़ी पहनने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी बप्पा के स्वागत में एकदम मराठी मुलगी के अंदाज में तैयार हों। तो चलिए हम आपको बताते हैं इसे पहनने का सही तरीका --
ऐसे पहनें नौवारी साड़ी (How To Wear Nauvari Saree)
![]() |
ये है सही तरीका |
अगर आप पारंपरिक महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी पहनना चाहती हैं और समझ नहीं आ रहा कि कैसे शुरुआत करें तो यह step-by-step guide सिर्फ आपके लिए है।
1. सबसे पहले 9 गज की साड़ी को दो हिस्सों में बराबर बांट लें।
2. अब इसका एक-तिहाई हिस्सा दाहिने हाथ की तरफ रखें और बाकी हिस्सा बाएं हाथ की ओर रहने दें।
3. इसके बाद अब साड़ी के दोनों सिरों को पकड़ें और धोती की तरह सामने लाकर कमर के पास कसकर गांठ बांधें।
4. ध्यान रखें कि यह गांठ टाइट होनी चाहिए, नहीं तो साड़ी के फिसलने का डर रहेगा।
5. अब बाएं हिस्से से साड़ी को पकड़ें और उसमें प्लीट्स बनाएं।
![]() |
How to drape a Nauvari saree |
6. इन प्लीट्स को पैरों के बीच से निकालकर पीछे की ओर कमर में अच्छे से टक करें।
7. इसके बाद अच्छे से सेफ्टी पिन को साड़ी में लगा ले, ताकि चलने या डांस करते वक्त यह खुलें नहीं।
8. अब जो साड़ी बची है, उससे सामने की तरफ नॉर्मल साड़ी जैसी प्लीट्स बनाएं।
9. अब इन्हें दाहिने पैर की ओर से आगे की ओर निकालें।
10. ऊपर जो हिस्सा आया है, उसे नॉर्मल साड़ी की तरह पल्लू की शेप में कंधे पर रखें।
11. पल्लू को कंधे पर अच्छे से सेट करके सेफ्टी पिन से अटैच कर दें। पल्लु अटैच करते समय अच्छे से पिनों का इस्तेमाल करें, वरना इसके खुलने का डर रहेगा।
इस सही तरीके से आप बिल्कुल ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी पहन पाएंगी।
![]() |
nauvari saree |
इन बातों का रखें ध्यान
- नौवारी साड़ी पहन रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसका फैब्रिक सिल्क हो।
- सिल्क फैब्रिक की नौवारी साड़ी पहनने में ज्यादा अच्छी लगती है।
- इसके साथ माथे पर चंद्रकोर की बिंदी लगाए।
- साथ ही नाक में पारंपरिक नथ पहने जो कि आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
- अपने बालों में जूड़े के साथ गजरा जरूर लगाएं, ताकि देखने में आपका लुक पूरा महाराष्ट्रीयन दिखे।
![]() |
Easy steps to wear a nauvari saree for Ganesh Chaturthi |
अगर आप भी इस बार कुछ अलग पहनना चाहती हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रही हैं कि किस लुक का चुनाव करें, तो आपके लिए ‘नौवारी साड़ी’ एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है, जिसे पहन कर पारंपरिक और रॉयल लुक देने के साथ-साथ आप बेहद आकर्षक भी लगेगी। इसके साथ ही मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारी आज की यह खास आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Tags: Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi 2025, Ganeshotsav,
Lifestyle, Outfits, Saree draping, Nauvari
Saree, Traditional Maharashtrian Nauvari Saree, How to Wear Nauvari Saree
Follow Step by Step Guide, Wear Nauvari Saree Follow Step, fashion, trends
Post A Comment:
0 comments so far,add yours