Radha Ashtami Vrat dos and donts: पहली बार रख रही है राधा अष्टमी का पावन व्रत तो जान ले ये नियम। ताकि मिल सके राधा रानी का आशीर्वाद।
![]() |
राधा अष्टमी व्रत नियम |
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, राधा अष्टमी के दिन पूजा-पाठ और व्रत के कुछ नियम एवं विधियाँ होती हैं जिनका पालन करना अनिवार्य माना गया है। ताकि भूल से भी आपकी पूजा का फल बाधित ना हो सके। इसलिए इस पावन दिन पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, यह जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है, ताकि श्रद्धा भाव के साथ किया गया आपका पूजन सफल हो और राधा रानी की विशेष कृपा प्राप्त हो। चलिए जानते हैं राधा
अष्टमी व्रत के नियम।
राधा अष्टमी के दिन क्या करें
![]() |
Radha Ashtami 2025
राधा अष्टमी व्रत के नियम |
* राधा अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
* स्नान के बाद पूजा से पहले व्रत का संकल्प लें।
* पूरे दिन ब्रह्मचर्य नियम का पालन करने के साथ साथ मानसिक रूप से भी संयमित और शुद्ध रहें।
* राधा अष्टमी के दिन राधा-कृष्ण के युगल स्वरूप की पूजा करें।
* राधा रानी की प्रतिमा या तस्वीर को साफ-सुथरे फूलों से सजाएं। उन्हें सुंदर और नए वस्त्र पहनाएं तथा आभूषण से श्रृंगार करें।
* राधा रानी को ताजी बनी मिठाई, मालपुए, रबड़ी और फल का भोग अर्पित करें।
भोग अर्पित करते समय इस निम्लिखित मंत्र का जप करें।
“त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये,
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर”
इस मंत्र के साथ अर्पित किया गया भोग जल्दी स्वीकार होता है और पूजा सफल होती है।
![]() |
राधा अष्टमी पर क्या करें |
* पूजा के बाद राधा अष्टमी व्रत की कथा का पाठ या श्रवण करें। इससे व्रत की महिमा और धार्मिकता बढ़ती है और मन को आध्यात्मिक शांति मिलती है।
* पूजा के अंत में आरती के साथ पूजा संपन्न करें।
* दिनभर शुद्ध और सात्विक आहार का सेवन करें, फलाहार करें।
* पूजा के दौरान और पूरे दिन पवित्रता का विशेष ध्यान रखें।
* व्रत खोलने से पहले जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, या धन दान करें।
* इसके अलावा गौ सेवा भी बहुत शुभ मानी जाती है। इससे पुण्य बढ़ता है और व्रत की सफलता सुनिश्चित होती है।
* शुभ मुहूर्त में ही व्रत का पारण करें।
![]() |
Radha Ashtami 2025 |
* व्रत का पारण करने के बाद घर के बड़े -बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें। उनका आशीर्वाद आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाता है।
* व्रत खोलते समय उसी प्रसाद को ग्रहण करें, जिसे पूजा में राधा रानी को भोग लगाया गया था। इससे पूजन की पूर्णता बनी रहती है।
* महिलाएं पूजा के दौरान बाल बांध कर रखें और सिर पर चुनरी जरूर पहनें। खुले बालों में पूजा न करें।जबकि पुरुष रुमाल से सिर को ढकें।
राधा अष्टमी व्रत के दिन क्या न करें
![]() |
राधा अष्टमी पर क्या न
करें |
- पूजा के समय काले या गहरे रंग के वस्त्र न पहनें। पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
- व्रत के दिन बाल, नाखून और दाढ़ी काटने से बचें।
- इस दिन लहसुन, प्याज और अन्य तामसिक चीजों का सेवन न करें।
- व्रत में अनाज और नमक का सेवन न करें। आप केवल फलाहार कर सकते हैं।
- इस दिन क्रोध, कटु वचन और किसी का अपमान करने से बचें। मन और वाणी को शांत रखें।
- व्रत के दौरान दोपहर में सोने से बचें।
- राधा अष्टमी के दिन बाल धोने से बचना चाहिए। यदि बाल धोने की आवश्यकता हो तो यह कार्य अष्टमी शुरू होने से पहले कर लेना चाहिए।
- यदि एक बार व्रत का संकल्प ले लिया है तो उसे बीच में न तोड़ें। और अगर गलती से व्रत का संकल्प टूट जाता है तो राधा रानी से माफी मांगें और फिर पूजा करने के बाद उपवास का पारण करें।
ये नियम पालन करने से व्रत की पूजा विधि पूरी होती है और राधा रानी की कृपा प्राप्त होती है।
ध्यान रहें
![]() |
राधा अष्टमी का व्रत नियम |
राधा रानी की पूजा के बिना भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है। इसलिए राधा अष्टमी के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ राधा रानी और श्री कृष्ण की पूजा करने पर व्यक्ति के जीवन से जुड़े सभी कष्ट दूर होते और प्रेम, सौभाग्य और आनंद की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारी आज की यह विशेष जानकारी जरूर पसंद आई होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Radha Ashtami 2025, Radha Ashtami 2025 Vrat Niyam, Radha Ashtami Vrat Niyam 2025, Radha Ashtami Vrat Niyam, Radha Ashtami, Radha Ashtami 2025 pooja vidhi, Radha Ashtami 2025 pooja vidhi in hindi, Radha Ashtami upay, Radha Ashtami remedy, Radha Ashtami 2025 Date, Radha Ashtami 2025 Tithi, Radha Ashtami 2025 Upay, Radha Ashtami 2025 Vrat Niyam, Radha Ashtami Mantra, राधा अष्टमी, राधा अष्टमी 2025 शुभ मुहूर्त
Post A Comment:
0 comments so far,add yours