16-17 जुलाई 2019 को आषाढ़ पूर्णिमा पर साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने वाला है। इस बार चंद्रग्रहण के दिन गुरु पूर्णिमा भी है। यह ग्रहण खण्डग्रास चंद्र ग्रहण होगा। ऐसा संजोग 149 सालों के बाद बना है। भारत समेत अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में यह चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है।




इस वर्ष 2019 में गुरु पूर्णिमा दिनांक 16-17 जुलाई की मध्य रात्रि में 01:31 मिनट पर चंद्रग्रहण लगेगा जो कि प्रात:काल 04.30 बजे तक यानि कि पूरे तीन घंटे तक रहेगा। इस चंद्रग्रहण का बहुत महत्व है क्योंकि हिन्दू पंचांग के अनुसार यह चंद्रग्रहण आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ नक्षत्र में लग रहा है और इस बार लगने वाले चंद्रग्रहण को खंडग्रास चंद्रग्रहण कहा जाएगा। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह का चंद्रग्रहण 149 साल वर्ष 1870 में पड़ा था।

ऐसा कहा जाता है यदि कोई भी ग्रहण लगता है चाहे वो सूर्यग्रहण हो या चंद्रग्रहण, अगर इस स्थिति में अगर कुछ उपाय किए जाए तो इन उपायों से लाभ ही लाभ मिलेगा। आइये जानते हैं कि वो कौन से उपाय है जो हमें चंद्रग्रहण के समय करने चाहिए।

चंद्र ग्रहण की अवधि में करें ये उपाय-

- ऐसा माना जाता है कि चंद्रग्रहण वाले दिन घी और खीर से हवन करना चाहिए। ऐसा करने से, लंबे समय से बीमार व्यक्ति की बीमारी में आराम मिलने के साथ-साथ लाभ भी प्राप्त होगा। 

- अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर है तो आप चंद्रग्रहण पर 'ऊँ चंद्राय नम:' मंत्र का जाप करते हुए चंद्र देव की पूजा करिये। ऐसा करने से आपको लाभ की प्राप्ति होगी।


 - ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाएं कभी भी अपने घर से बाहर न निकलें। ओर अगर निकलना जरुरी हो तो गर्भ में पल रहे शिशु की रक्षा के लिए चंदन एवं तुलसी के पत्तों का लेप अवश्य लगाकर निकलें।

- चंद्रग्रहण के दौरान अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखने के साथ ही इस समय में प्राणायाम और व्यायाम करना चाहिए।

- चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद सबसे पहले स्नान करना चाहिए और उसके पश्चात घर में रखी भगवान की मूर्तियों को स्नान करा कर उनकी पूजा करने के साथ ही अपने घर में गंगाजल का छिड़काव भी करना चाहिए।

- चंद्र ग्रहण की समाप्ति पर ब्राह्मणों एवं जरूरतमंद लोगों को अनाज का दान अवश्य करना चाहिए।


ऐसा माना जाता है कि यदि आप ऊपर बताए गए उपायों को चंद्रग्रहण वाले दिन में करते हैं तो इससे सकारात्मक फायदा मिलेगा एवं आँतरिक आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है। 













Tags: aaj ka chandra grahan ka time, chandr grahan and guru purnima date, chandr grahan sutak, chandra grahan 2019, chandra grahan and zodiac, chandra grahan date 2019 in india, chandra grahan date and time, chandra grahan effect on rashi, chandra grahan effects on pregnancy, chandra grahan effects on zodiac signs, chandra grahan end time, chandra grahan in hindi, chandra grahan july 2019, chandra grahan ka prabhav, chandra grahan ka rashi par asar, chandra grahan ka rashi upay, chandra grahan kab se kab tak hai, chandra grahan ke upay, chandra grahan means in hindi, chandra grahan or surya grahan in 2019, chandra grahan photos, dates of lunar eclipse 2019, do's and don'ts during lunar eclipse 2019, duration of lunar eclipse 2019, full moon lunar eclipse 2019 astrology, lunar eclipse 2019 in india date and time, चंद्र ग्रहण आज कितने बजे लगेगा, चंद्र ग्रहण आज रात 2019, चंद्र ग्रहण कब पड़ेगा, चंद्र ग्रहण भारत में कब है, चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण लगने का समय, चन्द्र ग्रहण दोष निवारण, चन्द्र ग्रहण में गर्भवती महिला, चन्द्र ग्रहण योग के उपाय









____
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Share To:

Sumegha Bhatnagar

Post A Comment:

0 comments so far,add yours