sawan ka mahina 2018 Sawan 2018 date time importance significance of sawan somvar

sawan ka mahina 2018 

चैत्र के पांचवे महीने को सावन का महीना कहा जाता है. सावन के महीने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव ने सावन के महीने में माता पार्वती की तपस्या से खुश होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकारा था.
sawan ka mahina 2018



इस बार सावन का महीना क्यों है खास

sawan ka mahina 2018
सावन का महीना 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस बार सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीन में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस साल सावन का महीना बहुत खास है. पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 30 दिनों का है जिसमें पांच सोमवार शामिल हैं. पिछले साल सावन का महीना 29 दिन का था, जिसमें 4 सोमवार शामिल थे

सावन के महीने में रोटक व्रत लग रहा है। शास्त्रों के अनुसार जिस साल सावन में 5 सोमवार होते हैं उस साल यह व्रत लगता है। इस व्रत के विषय में मान्यता है कि जो भक्त रोटक व्रत पूरा करता है यानी पांचों सोमवार के व्रत रखता है, भगवान शिव और माता पार्वती उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं
28 जुलाई से सावन का शुरू हो रहा है और 26 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त हो रहा है। सावन महीने के सभी मंगलवार के व्रत माता पार्वती के लिए किए जाते हैं, जो भगवान शिव की अर्धांगिनी हैं। सावन माह में मंगलवार को किए जाने वाले व्रत को मंगला गौरी व्रत कहा जाता है। इसे सुहाग के बहुत ही शुभ व्रत माना गया है। इससे कन्या के विवाह के योग तेज होते हैं और वैवाहिक जीवन सुखमय होता है, ऐसी मान्यता है


इस साल सावन के पहले सोमवार 30 जुलाई को सौभाग्य योग बन रहा है। धनिष्ठा नक्षत्र है और द्विपुष्कर योग का भी संयोग बना है। इस अवसर पर भगवान शिव जिन्हें जल्दी प्रसन्न हो जाने के कारण आशुतोष भी कहते हैं उनकी पूजा दूध, दही, मधु, चावल, पुष्प और गंगाजल से करें।
28 July (Saturday) सावन शुरू
30 July (Monday) सावन सोमवार व्रत
06 August (Monday) सावन सोमवार व्रत
13 August (Monday) सावन सोमवार व्रत
20 August (Monday) सावन सोमवार व्रत
26 August (Sunday) सावन समाप्त (रक्षा बंधन )



sawan 2018 date

sawan 2018 start date

sawan 2018 calendar

sawan month 2018

sawan starting date 2018

sawan kab se shuru hai 2018

sawan somvar 2018


Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours