Solar Eclipse 2025 Is Inauspicious For These Zodiac Signs: 21 सितंबर 2025 को सूर्य ग्रहण लग रहा है। यहां जाने इससे किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
![]() |
सूर्य ग्रहण 2025 इन राशियों को देगा अशुभ प्रभाव |
ज्योतिषियों के अनुसार, 21 सितंबर 2025 को लगने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव अगले कुछ महीने तक देखने को मिलेगा। जिसके कारण इन राशियों के जातकों को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है। तो चलिए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण से किन राशियों को रहना होगा सावधान।
2025 के दूसरा सूर्य ग्रहण का इन राशियों पर पड़ेगा असर
मेष राशि
यह सूर्यग्रहण आपके छठे स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में छठवें स्थान का संबंध आपके मित्र, शत्रु और स्वास्थ्य से है। इसलिए मेष राशि वालों के लिए परेशानियों भरा हो सकता है। आपको अपनों से धोखा मिल सकता है। किसी पर भी भरोसा ध्यान से करें। कार्यक्षेत्र में चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन धैर्य से काम लेने पर सफलता मिलेगी। शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं, संभलकर रहें और अपनी सेहत का खास ख्याल रखें।
उपाय:
इस ग्रहण के अशुभ फलों से बचने के लिये हनुमान चालीसा का पाठ, कुत्ते को रोटी खिलाये और गुड़–चना दान करे।
वृषभ राशि
यह सूर्यग्रहण आपके पांचवे स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में पांचवे स्थान का संबंध विद्या, गुरु, संतान एवं विवेक से है और साथ ही रोमांस आदि विषयों से है। अतः आपकी इन सब स्थितियों पर सूर्यग्रहण का प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक नुकसान की संभावना है और समाज में आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँच सकती है। पारिवारिक जीवन में भी तनाव बढ़ सकता है। इसके साथ ही अगले 15 दिन स्वास्थ्य का सबसे ज्यादा ध्यान रखें।
उपाय:
ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये माँ लक्ष्मी की पूजा, सफेद वस्त्र या चावल दान करे और पक्षियों को दाना डाले। इस बात का जरुर ध्यान रखें की दाना कबूतरों को नहीं डालना है।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को यह सूर्य ग्रहण सीधे प्रभावित कर सकता है क्योंकि सूर्य इनका स्वामी ग्रह है। साथ ही यह सूर्यग्रहण आपके दूसरे स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में दूसरे स्थान का सम्बन्ध धन तथा आपके स्वभाव से होता है। अतः आपको आर्थिक नुकसान होने की संभावना है जिसका असर आपके व्यवहार पर भी पड़ेगा। इसलिए लोगों से बात करते वक़्त सावधानी बरते। किसी भी तरह के निवेश के लिए यह समय अच्छा नहीं है।
उपाय:
इस ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये सूर्य को अर्घ्य, गेहूँ दान करें और आपको नारियल, नारियल का तेल या कुछ बादाम मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर दान करना चाहिए।
कन्या राशि
यह सूर्यग्रहण आपके पहले स्थान यानि लग्न स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में पहला स्थान स्वयं का स्थान होता है, शरीर का होता है। अतः इस ग्रहण का सीधा प्रभावआपके व्यक्तित्व और स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इस दौरान आपको कुछ मानसिक और शारीरिक तनाव महसूस हो सकता है। धन से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है जिसमें पैसों की हानि हो सकती है। कोई नया कार्य शुरू ना करे।
उपाय:
इस ग्रहण की अशुभ स्थिति से बचने के लिये आप सूर्यदेव को जल चढ़ाये,
दुर्गा सप्तशती का पाठ करे और हरे मूँग का दान करें।
मकर राशि
सूर्यग्रहण मकर राशि के जातकों के नवें स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में नवें स्थान भाग्य से संबंध रखता है। लिहाजा आपके भाग्य पर यानी आपकी किस्मत पर यह ग्रहण लगेगा। इस दौरान आपकी किस्मत आपका पूरी तरह से साथ नहीं दे पायेगी। इस दौरान अचानक बड़े फैसले लेने से बचें, परिवार में झगड़ा करने से बचें, अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे, आपकी आय पर असर पड़ सकता है और धन हानि के भी योग हैं।
उपाय:
इस ग्रहण की अशुभ स्थिति से बचने के लिये आपको शनि मंत्र का जाप करना चाहिए, उड़द दान और मन्दिर में गुड़ का दान करना चाहिए।
सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य मंत्र: “ॐ घृणि: सूर्याय नमः” का जाप करते रहना चाहिए जो कि आपके लिए अत्यंत फलदायी होगा। राशियों के अनुसार यदि प्रत्येक व्यक्ति छोटे–छोटे उपाय कर ले, तो आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा रहेगी। इसके साथ ही मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारी आज की यह विशेष जानकारी जरूर पसंद आई होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Surya Grahan, Sutak Kal, Surya Grahan 2025, Rashifal,
Solar eclipse, Solar Eclipse 2025, Surya Gochar 2025, Astrology, Dharma,
Aastha, Pitru Paksha, Pitru Paksha 2025, सूर्य ग्रहण, सूतक काल, सूर्य ग्रहण 2025, राशिफल, सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण 2025, सूर्य गोचर 2025, ज्योतिष, धर्म, आस्था, पितृ पक्ष, पितृ पक्ष 2025
Post A Comment:
0 comments so far,add yours