Gmail Storage Issue: Gmail में स्टोरेज फुल होने की समस्या से अगर आप भी परेशान हैं, तो दोस्तों यह खबर आपके काम की है।

How To Free Up Storage In Gmail? Follow These Tips

Tips For Gmail Storage Issue: दोस्तों आज के समय में ये कहना गलत नहीं होगा की टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी है। आप चाहें ऑफिस में काम करते हो या कोई बिजनेस। आपके पास जरुरी मेल के साथ फालतू की प्रमोशनल मेल्स भी आती रहती है जिसकी वजह से आपका मेल अकाउंट की storage capacity फुल हो जाती है। हालांकि जो भी यूजर जीमेल पर अपना अकाउंट बनाता है, उसे गूगल की तरफ से 15GB का स्टोरेज स्पेस दिया जाता है जिसमें यूजर की जीमेल, ड्राइव, फोटो सारी चीजें सेव की जाती हैं।


How To Free Up Storage In Gmail? Follow These Tips

Google वैसे तो हर यूजर को 15GB का फ्री स्पेस देता है लेकिन ये स्पेस फुल होने में आजकल ज्यादा समय नहीं लगता। जब ये स्पेस फुल हो जाता है तो गूगल आपको और स्पेस खरीदने का भी विकल्प देता है जिसके लिए आपको गूगल से 100GB स्टोरेज लेने के लिए हर साल 1,100 रुपये चार्ज के तौर पर देने पड़ते है। लेकिन ज्यादातर लोग इस पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते और इसके लिए कुछ दूसरा उपाय ढूंढने की कोशिश करते हैं। ऐसे में दूसरा उपाय है कि आपको अपने डेटा से कुछ चित्र, ईमेल और फ़ाइलें को हटाना होगा। मगर इसके लिए जीमेल में स्पेस बनाने में काफी समय लगता है।

दोस्तों आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपके इसी समस्या का समाधान लेकर आये है। इन निम्लिखित आसान सी Tricks को फॉलो करके आप अपने इन फालतू के मेल्स से छुटकारा पा सकते हैं।

How To Free Up Storage In Gmail?

करें फ़िल्टर फीचर का प्रयोग

1. इस फीचर के लिए आप ऑटो-डिलीशन फ़िल्टर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

2. सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर जीमेल ओपन करना होगा।

3. इसके बाद सर्च बार में जाएं और फिल्टर आइकन पर क्लिक करें।

4. अगर ये आइकन आपको नहीं मिल रहा तो आप इसे सेटिंग सेक्शन> फ़िल्टर और ब्लॉक एडरेस टैब (Settings section > Filter & Block Addresses tab) में भी ढूंढ सकते हैं।

5. अब आपको 'क्रिएट न्यू फिल्टर' बटन ('Create New Filter' button) पर क्लिक करना है।

6. इसके बाद आपको सबसे ऊपर "FROM" लिखा दिखेगा। यहां आप उन ईमेल आईडी को डाल दें जो आपके लिए ज़रा भी जरूरी नहीं है और बार-बार आती-रहती हैं। एक बार ऐसा करने के बाद, बस फ़िल्टर बटन पर क्लिक करके और "डिलीट इट" (Delete it) का विकल्प चुनें।

इसके बाद आने वाले गैर जरूरी ईमेल्स अपने आप डिलीट होते रहेंगे। मगर आपके पहले के जो मेल पड़े हुए है वो आपको खुद डिलीट करने होंगे।

तो दोस्तों ये थे कुछ आसान से ट्रिक जिससे आपका जीमेल उन फालतू ईमेल को ऑटोमेटिकली डिलीट करता जायेगा। कमेंट करके हमें जरूर बताये की आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा। साथ ही अन्य आर्टिकल्स के लिए हमेशा ऐसी ही बने रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।

 




Tags: Gmail, best way to free up space in gmail, free up gmail storage space, how do i clean up my gmail storage, how do i free up space in my gmail inbox, how do i free up storage in gmail, how to empty storage in gmail, how to free storage in gmail, how to free up google account storage, how to free up space for gmail account, how to free up space in gmail drive, how to free up space in gmail email, how to free up space in gmail inbox, Tech news, how to free up space in gmail quickly, how to free up storage on gmail account, how to free up storage on my gmail account, how to increase your gmail storage for free, your storage is almost full gmail, what to do if gmail storage is full, Technology






____
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Share To:

Sumegha Bhatnagar

Post A Comment:

0 comments so far,add yours