भारत में 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जायेगा। जानिये क्या है इसका महत्व, तिथि और शुभ मुहूर्त में गणेश जी की पूजा करके लाभान्वित हों।
हाइलाइट्स
साल 2025 गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को पड़ रही है
गणेश उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है
पूरे भारत में इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं
गणेश उत्सव, भगवान गणेश जी को समर्पित है। पंचांग के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 बुधवार के दिन पड़ रही है। साथ में इस बार गणेश चतुर्थी पर बहुत से शुभ योग भी बन रहे हैं। इस दिन हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण होगा। इस योग में गणेश जी की मूर्ति घर ला सकते हैं। ऐसे में गणेश उत्सव की शुरुआत बेहद शुभ संयोग में हो रही है।
गणेश चतुर्थी 2025 की तिथि
गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए। इससे घर में शुभ और लाभ की प्राप्ति होती है साथ ही गौरी पुत्र परिवार के समस्त दुख हर लेते हैं।
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि शुरू - 26 अगस्त 2025, दोपहर 01.54 मिनट से
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि खत्म - 27 अगस्त 2025, दोपहर 03.44 मिनट तक
उदयातिथि की वजह से गणेश चतुर्थी व्रत 27 अगस्त को रखा जाएगा।
गणेश स्थापना मुहूर्त - सुबह 11.05 - दोपहर 01.40 (27 अगस्त 2025,बुधवार)
Tags: Bhadrapada Ganesh Chaturthi 2025 fast of ganesh chaturthi 2025, ganesh chaturthi 2025 and visarjan date, ganesh chaturthi 2025 chandra darshan time, ganesh chaturthi 2025 date and time, ganesh chaturthi 2025 drik panchang, ganesh chaturthi 2025 gauri visarjan, ganesh chaturthi 2025 images, ganesh chaturthi 2025 in maharashtra, ganesh chaturthi 2025 in mumbai, ganesh chaturthi 2025 panchang, ganesh chaturthi 2025 puja muhurat, ganesh chaturthi 2025 puja time, ganesh chaturthi 2025 shubh muhurat, ganesh chaturthi 2025 start and end date, ganesh chaturthi 2025 sthapana date, ganesh chaturthi 2025 sthapana muhurat, ganesh chaturthi 2025 story, ganesh chaturthi 2025 tithi, ganesh chaturthi 2025 vrat katha, ganesh chaturthi che mahatva, ganesh chaturthi sakat chauth 2025, gauri ganesh chaturthi 2025, timing of ganesh chaturthi 2025, gowri ganesh chaturthi 2025, when is ganesh chaturthi 2025, गणेश चतुर्थी 2025 कब की है, गणेश चतुर्थी 2025 का महत्व facebook, गणेश चतुर्थी 2025 का महत्व google, गणेश चतुर्थी 2025 का महत्व hindi, गणेश चतुर्थी 2025 का महत्व nibandh, गणेश चतुर्थी 2025 का महत्व wikipedia, गणेश चतुर्थी 2025 तारीख visarjan, गणेश चतुर्थी 2025 तिथि और शुभ मुहूर्त, गणेश चतुर्थी का क्या महत्व है, गणेश चतुर्थी का महत्व तिथि और शुभ मुहूर्त hindi, गणेश चतुर्थी व्रत का महत्व
____
99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Om ganeshaye namah...happy ganesh chaturthi to you
ReplyDelete